नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- आईओसी ने तीन नए निदेशकों की नियुक्ति की जिनेवा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने अध्यक्ष कार्यालय, संचार और मानव संसाधन विभागों के लिए तीन नए निदेशकों की नियुक्ति की घोषणा की है। जॉन पैटरसन को आईओसी अध्यक्ष क्रिस्टी कोवेंट्री के कार्यकारी कार्यालय में 15 सितंबर से चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है। जेम्स पीयर्स ने 1 सितंबर को आईओसी अध्यक्ष के मुख्य संचार सलाहकार का पदभार संभाला। जूलियन बेहनी, मार्च 2026 के बाद, जेवियर टिसिएरेस के स्थान पर मानव संसाधन निदेशक का पदभार संभालेंगे। पैटरसन ने ब्रिटिश ओलंपिक संघ में दो दशक से अधिक समय बिताया और उस संगठन में कई भूमिकाएं निभाईं। वह लंदन 2012 ओलंपिक में ब्रिटेन के लिए डिप्टी शेफ डि मिशन और 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में इंग्लैंड के लिए शेफ डि मिशन भी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान...