नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- आईएसएल के आयोजन के लिए सरकार मध्यस्थता करेगी : केंद्र नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उच्च्तम न्यायालय से कहा कि देश की शीर्ष फुटबॉल स्पर्धा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आयोजन सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए वह मध्यस्थता करेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने 7 नवंबर को कहा था कि आईएसएल के वाणिज्यिक अधिकारों के लिए उसे बोली नहीं मिली है। कोई ग्राहक नहीं मिलने पर समिति ने न्यायालय को रिपोर्ट सौंपी है। मामले की सुनवाई शुक्रवार को न्यायाधीश पी एस नरसिम्हा और जॉयमाल्या बागची की पीठ के समक्ष हुई। सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ से कहा, यह कैसे होगा, कौन प्रायोजक होंगे, कौन पैसा लगाएगा वगैरह मसले सरकार पर छोड़ देने चाहिए। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आईएसएल हो और हमारे खिलाड़िय...