नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- अरुंधति के पंच से तीन बार की विश्व कप पदक विजेता धराशायी विश्व कप मुक्केबाजी ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। विश्व कप मुक्केबाजी के रिंग में भारत का दबदबा जारी है। मंगलवार को मेजबान महिला मुक्केबाज अरुंधति चौधरी ने टूर्नामेंट का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने इस साल विश्व मुक्केबाजी कप के तीनों चरणों की पदक विजेता जर्मनी की लियोनी मुलर को आरएससी के जरिए मात दे दी। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारत के लिए तीसरे दिन रोमांच चरम पर पहुंच गया। अरुंधति की इस शानदार जीत के साथ ही मीनाक्षी, अंकुश फंगल, परवीन और नूपुर सभी ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। डेढ़ साल बाद वापसी : डेढ़ साल के अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धा कर रहीं पूर्व युवा विश्व चैंपियन और स्ट्रैंड्जा पदक विजेता अरुंधति के प्रदर्शन में...