नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड फिर शुरू करेगा टी-20 लीग दुबई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने नई फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 लीग, अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) शुरू करने की घोषणा की है। एसीबी ने रविवार को विज्ञप्ति में कहा, इसके पहले संस्करण में पांच टीमें होंगी और इसे अगले साल अक्तूबर 2026 के आसपास संयुक्त अरबअमीरात (यूएई) में शुरू किया जाएगा। एसीबी ने 2018 की शुरुआत में भी एक यह लीग शुरू की थी। उसका मात्र एक सीजन उसी साल पांच टीमों के बीच खेला गया था। उस सीजन में क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम, शाहिद अफरीदी जैसे बड़े नाम खेले थे, लेकिन भुगतान समस्याओं और कुछ अन्य चिंताएं सामने आने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। उसी की तर्ज पर नई लीग शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...