नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली। अपर्णा (52 किलो), कैरीना कौशिक (60 किलो) और शिवानी (75 किलो) ने 17वीं विश्व वुशु चैंपियनशिप में रजत पदक जीते। वहीं पुरुषों में सागर दहिया (56 किलो) ने कांस्य पदक जीता। ब्राजील के ब्रासीलिया में चल रही चैंपियनशिप के फाइनल में तीनों भारतीय खिलाड़ियों को हार कर सामना करना पड़ा। अपर्णा को स्वर्ण पदक के मुकाबले में वियतनाम की एनजी थी भुओंग नगा से जबकि कैरीना को चीन की शियाओवेई वू से मात मिली। शिवानी ईरान की शाहरबानो मंसूरियान सेमीरोमी से संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गई। पुरुषों में सागर सेमीफाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय रहे। उन्हें अंतिम चार में फिलीपींस के कार्लोस बेलोन जूनियर से 0-2 से हराकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...