नई दिल्ली, जुलाई 21 -- अनुष अग्रवाला ने जर्मनी में ड्रेसेज स्पर्धा जीती हॉफगेइसमर (जर्मनी)। भारत के अनुष अग्रवाला ने अपने घोड़े 'फ्लोरियाना के साथ जुबिलमस्टर्नियर हॉफगेइसमर ओपन के ड्रेसेज स्पर्धा में पहली जीत दर्ज की। पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले अग्रवाला ने 69.891 प्रतिशत अंकों के स्कोर के साथ छह खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसमें बाकी प्रतियोगी जर्मनी के थे। पिया पियोट्रोव्स्की और कथरीना हेमर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। यह जीत इस जोड़ी के लिए 'एस स्तर पर पहली सफलता है। अग्रवाला और सात साल की उनकी इस मादा घोड़े की यह एकसाथ सिर्फ दूसरी प्रतियोगिता थी। अग्रवाला ने सोमवार को विज्ञप्ति में कहा, यह फ्लोरियाना की दूसरी 'एस प्रतियोगिता थी। उसने इसे अपनी उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्वता से संभाला।

हिंदी हिन्दुस...