नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- अनाहत और जोशना इंडियन ओपन के सेमीफाइनल में इंदौर। उभरती हुई भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह और अनुभवी जोशना चिनप्पा ने गुरुवार को यहां शानदार जीत के साथ डेली कॉलेज एसआरएफआई इंडियन ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह एक पीएसए कांस्य प्रतियोगिता है। शीर्ष वरीय अनाहत ने आठवीं वरीय जर्मनी की कैटरीना टाइकोवा को 11-5, 11-1, 11-4 से हराया जबकि जोशना ने क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीय स्पेन की सोफिया मातियोस को 11-4, 11-6, 11-3 से शिकस्त दी। सातवें वरीय रमित टंडन पुरुषों के वर्ग में शीर्ष वरीय यूसुफ सोलिमन से पांच गेम के करीबी क्वार्टर फाइनल में हार गए। मिस्र के सोलिमन ने 11-5, 9-11, 3-11, 11-3, 11-5 से जीत हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...