नई दिल्ली, मई 4 -- अदिति का ब्लैक डेजर्ट गोल्फ में शानदार प्रदर्शन इविंस (अमेरिका)। भारत की अदिति अशोक ने किसी दौर में सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक करते हुए छह अंडर 66 का स्कोर बनाया। इससे वह यहां ब्लैक डेजर्ट गोल्फ में संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर हैं। तीन दौर में 69, 71 और 66 के स्कोर के बाद अदिति का कुल स्कोर 10 अंडर हैं। अदिति ने तीसरे दौर में सात बर्डी की लेकिन वह एक बोगी भी कर गईं जिससे उनका स्कोर छह अंडर रहा। अदिति शीर्ष पर चल रहीं कोरिया की हेइरेन रयु से से आठ शॉट पीछे हैं जिन्होंने 63, 67 और 68 के स्कोर से कुल 18 अंडर का स्कोर बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...