नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- अगले सत्र के बाद संन्यास लेंगी सोराना क्रिस्टी बुखारेस्ट (रोमानिया)। रोमानिया की महिला टेनिस खिलाड़ी सोराना क्रिस्टी ने कहा है कि वह 2026 सीजन के बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगी। 35 साल की रोमानियाई खिलाड़ी ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मुझे टेनिस बहुत पसंद है लेकिन जिंदगी में हर चीज की तरह, इसका भी अंत होना है। मैंने कभी इतने लंबे समय तक खेलने की उम्मीद नहीं की थी। अब मैंने फैसला किया है कि 2026 टूर पर मेरा आखिरी साल होगा। अपने 19 साल के करियर में तीन एकल खिताब जीत चुकीं 35 साल की क्रिस्टी ने 2025 में ऐड़ी की चोट से उबर शानदार वापसी की। उन्होंने यूएस ओपन से पहले क्लीवलैंड में करियर का तीसरा डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...