नई दिल्ली, जून 15 -- अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर और जूनियर शतरंज टूर्नामेंट आज से मुंबई। ऑरियन प्रो अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट और जूनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता यहां सोमवार से शुरू हो रही है। इस 40 लाख रुपये की इनामी राशि वाली प्रतियोगिता में 17 देशों के 400 से अधिक खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। 24 जून तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में ग्रैंडमास्टर वर्ग में जॉर्जिया के ग्रैडमास्टर लेवन पंतसुलाइया को शीर्ष वरीयता दी गई है। आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर पेट्रोसियन मैनुअल दूसरे वरीय हैं जबकि जॉर्जिया के ही ग्रैंडमास्टर लुका पेइचाद्जे को तीसरी वरीयता मिली है। 12 वर्षीय फिडे मास्टर अंश नेरुरकर जूनियर वर्ग में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। पुडुचेरी के मधेश कुमार और महाराष्ट्र के अविरत चौहान के भी कड़ी चुनौती पेश करने की उ...