नई दिल्ली, अगस्त 3 -- अंडर-22 एशियाई मुक्केबाजी में भावना, यात्री के पदक पक्के बैंकॉक। भावना शर्मा और यात्री पटेल ने रविवार को अंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ पदक पक्के कर लिए। भावना ने महिलाओं के 48 किग्रा में वियतनाम की न्गोक लिन्ह ची न्गो को हराया जबकि यात्री ने महिलाओं के 57 किग्रा मुकाबले में श्रीलंका की कीर्थना उथयकुमार पर जीत से अंतिम चार में जगह बनाई। पुरुष 55 किग्रा वर्ग में शिवम ने तुर्कमेनिस्तान के बेजिरगेन अनायेव को सर्वसम्मत फैसले से हराया। मौसम सुहाग ने 65 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान के नूरकाबिलुली मुखित को 3-2 से मात दी। अंडर-19 के 60 किग्रा वर्ग में शुभम कजाखस्तान के तोर्तुबेक आदिलेत से हार गए। तनु हालांकि महिलाओं के 54 किग्रा क्वार्टर फाइनल में स्थानीय मुक्केबाज नत्निचा चोंगप्रोंगक्लांग से हार गईं...