नई दिल्ली, अगस्त 5 -- अंडर 19 एशियाई मुक्केबाजी में सात पदक पक्के बैंकॉक। सात भारतीय महिला मुक्केबाजों ने अंडर 19 और अंडर 22 एशियाई चैंपियनशिप में मंगलवार को पदक पक्के कर लिए। अंडर 19 वर्ग में यशिका (51 किलो), निशा (54 किलो), मुस्कान (57 किलो), विनी (60 किलो), निशा (65 किलो), आकांक्षा (70 किलो) और आरती कुमारी (75 किलो) सेमीफाइनल में पहुंच गईं। यशिका ने उज्बेकिस्तान की मुख्तसर अलीवा को हराया जबकि निशा ने किर्गिस्तान की मिलाना शिखशाबेकोवा को रेफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने (आरएससी) के आधार पर मात दी। मुस्कान ने उज्बेकिस्तान की रूबिया रवशानोवा पर भारी पड़ीं तो विनी ने किर्गिस्तान की अदेलिया किजी को रेफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने पर मात दी। निशा ने चीनी ताइपै की यू एन लि को सर्वसम्मति से हराया। आकांक्षा ने मंगोलिया की एनखगेरेल को और आरती ने कज...