नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- अंडर-17 फुटबॉल : भारत के सामने चीनी ताइपे की चुनौती अहमदाबाद। भारतीय पुरुष टीम एएफसी अंडर-17 एशियाई कप (सऊदी अरब 2026) के क्वालीफायर के ग्रुप डी मुकाबले में बुधवार को यहां चीनी ताइपे से भिड़ेगी। ग्रुप विजेता ही क्वालीफाई करेंगे इसलिए मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। भारत ने शनिवार को फलस्तीन के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के साथ अपने अभियान का आगाज किया। टीम इस मुकाबले में बढ़त लेने के साथ लंबे समय तक दबदबा बनाने के बावजूद तीन अंक हासिल करने में नाकाम रही। ग्रुप डी में ईरान जीतने वाली एकमात्र टीम है। फलस्तीन और लेबनान दो-दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि भारत और चीनी ताइपे का एक-एक अंक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...