नई दिल्ली, अगस्त 14 -- अंडर-15 टेटे : आदित्य और अंकोलिका की खिताबी जीत वडोदरा। पश्चिम बंगाल के आदित्य और अंकोलिका ने पहली यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में बुधवार को अंडर-15 के खिताब जीत लिए हैं। लड़कों के वर्ग में हालांकि शीर्ष वरीयता प्राप्त पश्चिम बंगाल के आदित्य दास को तनावपूर्ण फाइनल में गैर-वरीय महाराष्ट्र के निलय पट्टेकर को 3-2 से हराने के लिए शुरुआती झटकों से पार पाना पड़ा। लेकिन दूसरी वरीयता प्राप्त पश्चिम बंगाल की ही अंकोलिका चक्रवर्ती ने लड़कियों के खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की नैशा रेवास्कर को 3-0 से हरा दिया। अंडर-15 मुकाबलों के समाप्त होने के साथ, टूर्नामेंट कल अपने अंतिम मैच की ओर बढ़ रहा है, जिसमें अंडर-13 और अंडर-11 लड़कों और लड़कियों की श्रेणियों में चार खिताबी मुकाबले होंगे।

हि...