नई दिल्ली, अगस्त 15 -- अंकिता को ग्रैंड स्लैम यरुशलम एथलेटिक्स में खिताब यरुशलम। ओलंपियन अंकिता ध्यानी ने ग्रैंड स्लैम यरुशलम एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 2000 मीटर स्टीपलचेज दौड़ का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ उन्होंने पारुल चौधरी का राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गुरुवार को मीट में अंकिता ने 6:13.92 मिनट के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इजरायल की एडवा कोहेन और डेनमार्क की जूलियन ह्विद क्रमशः 6:15.20 मिनट और 6:17.80 मिनट के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता पारुल चौधरी का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 6:14.38 मिनट का था। अंकिता की जीत से उन्हें रैंकिंग अंक मिलेंगे और उनकी रोड टू टोक्यो रैंकिंग में सुधार होगा। उनकी नजर अब 13 से 21 सितंबर तक जापान में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनश...