लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ के संजीव कुमार ने अपने घरेलू मैदान लखनऊ गोल्फ क्लब में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पीजीटीआई नेक्सजेन के सीजन के सातवें इवेंट के तीसरे और अंतिम राउंड में शानदार पांच अंडर 65 का स्कोर बनाकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ संजीव ने 2,54,300 रुपये की धनराशि पर कब्जा कर लिया। वह 2025 पीजीटीआई नेक्सजेन ऑर्डर ऑफ मेरिट में तीसरे स्थान से पहले स्थान पर पहुंच गए और इस सीजन की उनकी कमाई 7,08,740 रुपये हो गई। चंडी मंदिर के उमेद कुमार (67-68-70) तीन शॉट से आगे चल रहे थे लेकिन तीसरे दिन इवन-पार 70 का स्कोर बनाया और एक स्थान नीचे खिसककर पांच अंडर 205 के कुल स्कोर के साथ उपविजेता रहे। उमेद के दूसरे स्थान पर रहने से उन्हें पीजीटीआई नेक्सजेन मेरिट सूची में आठवें से दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद मिली। इस ...