फरीदाबाद, अप्रैल 10 -- नूंह। तावड़ू खंड के झामुवास गांव में सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने खेलो मेवात महाकुंभ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने और सामाजिक एकता को मजबूत करने का सशक्त माध्यम बनेगा। शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को झामुवास गांव में 15 मई तक खेल महाकुंभ आयोजित किया गया है, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, कुश्ती, रस्साकशी और एथलेटिक्स जैसे खेल प्रतियोगिताएं होंगी। खंड स्तर पर विजेता टीमें जिलास्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका पाएंगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए https://khelomewat.com पोर्टल पर जाकर प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। विधायक तंवर ने कहा कि खेलों से अनुशासन, आत्...