फरीदाबाद, जनवरी 21 -- नूंह, संवाददाता। खेलो मेवात टूर्नामेंट के तहत नूंह जिले में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में जिले के सभी खंडों से करीब 250 टीमों ने भाग लिया। युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही नशा विरोधी साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। पहले खंड स्तर पर मुकाबले कराए गए, जिसके बाद चयनित टीमों ने जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाई। जिला खेल अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान युवाओं में खेलों को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में युवा मैदान पर उतरे और खेल भावना के साथ मुकाबले किए। उन्होंने बताया कि खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को न...