बेगुसराय, जून 25 -- बखरी, निज संवाददाता। अभाविप के तत्वावधान में खेलो बखरी सीज़न-4 प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता की शुरुआत अनुमंडल चौक से हुई, जहां अतिथियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इसमें दर्जनों छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया। आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन कुमार वर्मा ने कहा कि मैराथन दौड़ का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक रूप से सक्षम बनाना, फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। सब इंस्पेक्टर हरेंद्र राम ने युवाओं को मेहनत और अनुशासन की राह पर चलने की प्रेरणा दी। वहीं, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष और डॉ. शैलेन्द्र ने दौड़ को तनाव, चिंता और अवसाद से मुक्ति की एक उपयोगी तकनीक बताया और युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक दिलखुश...