बेगुसराय, जुलाई 10 -- बखरी, निज संवाददाता। अभाविप की बखरी नगर इकाई द्वारा 77वें स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर खेलो बखरी सीजन-4 प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विधाओं में अव्वल आने वाले दर्जनों छात्रों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन वर्मा, प्रो.रविंद्र राकेश, नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, डॉ. मनीष, जिला संयोजक अनुभव आनंद, खंड कार्यवाह गोपेश झा, नगर मंत्री रविन्द्र कुमार ने की। राष्ट्र पुनर्निर्माण में विद्यार्थी परिषद की भूमिका पर चर्चा करते हुए जिला संचालक श्री वर्मा ने कहा कि आजादी के बाद से युवाओं को संगठित कर देश के लि...