चतरा, सितम्बर 24 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता में इटखोरी प्रखंड की छात्राओं ने कई सफलतायें अपने नाम किया है। यूपीजी प्लस 2 हाई स्कूल परसौनी इटखोरी को कुश्ती में 4 गोल्ड मेडल हाशिल हुआ है। पीजीएचएस को एक सिल्वर कबड्डी में, केबी प्लस हाई स्कूल को एक सिल्वर कबड्डी में प्राप्त हुआ । 20 से 23 सितंबर तक होने वाले सभी विद्यालयों का खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदर्शन व स्थान इस प्रकार का है। यूएचएस परसौनी ने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर, 3 ब्रांज, पीएम टोनाटांड़ ने1 गोल्ड 1 ब्रांज , पीजीएचएस इटखोरी 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रांज, यूएचएस पीतीज 3 ब्रांज, केबी प्लस हाई स्कूल इटखोरी 1 सिल्वर, 1 ब्रांज प्राप्त हुआ है। छात्रों के इस सफलता पर प्रधानाध्यापक कपिलदेव कुमार, प्रमोद कुमार, रामलखन प्रसाद, अरुण कुमार सिंह जितेंद्र कुमार समेत अन्य ने...