चतरा, सितम्बर 21 -- चतरा, संवाददाता। जिले में खेलों के प्रति उत्साह और प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलो झारखंड 2025-26 अन्तर्गत आठ दिवसीय जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में भव्य रूप से किया गया। यह प्रतियोगिता 20 से 27 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी और जिले के सभी प्रखण्डों के चयनित प्रतिभागियों में प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार करेगी। प्रतियोगिता के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गुब्बारा उड़ाकर की गई, जिससे प्रतियोगिता का शुभारंभ सजीव और उत्साहपूर्ण बना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कालीचरण सिंह उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में सिमरिया विधानसभा विधायक उज्ज्वल दास, उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्षा...