रामगढ़, अगस्त 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। खेलो झारखंड के पतरातू प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। एथलेटिक्स में स्कूल के 36 प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लड़कियों के 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की प्रतियोगिता में दिव्या गुप्ता ने 200 मीटर की दौड़ व लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसकी प्रकार सृष्टि एक्का ने 600 मीटर दौड़ व ऊंची कूद में प्रथम, स्मृति ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम, ऋषिका कुमारी ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय, सोनी ने शॉटपुट पर तृतीय, दिव्या, सृष्टि, ऋषि और स्मृति की जोड़ी ने चार गुणा 100 मीटर में प्रथम, 17 वर्ष आयु वर्ग में मुस्कार उरांव ने 100 मीटर, शिखा ने 200 मीटर, निधि ने 400 और 800 मीटर, सीया तिग्गा ने...