गिरडीह, अगस्त 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के घुठिया पल्स टू हाई मैदान में सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना, रांची के निर्देशानुसार खेलो झारखंड 2025-26 के तहत विद्यालय स्तरीय इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्लस टू उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजेश कुमार केसरी इस प्रतियोगिता का नेतृत्व कर रहे थे। जबकि विद्यालय की प्राचार्य शीला भूट कुमार एवं शिक्षकों ने कबड्डी कोर्ट पर खिलाड़ियों के हौसला की आफजाई कर रहे थे। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पारसनाथ हाउस विजेता एवं उसरी हाउस उप विजेता रहा। वहीं बालिका वर्ग में खंडोली हाउस विजेता एवं बराकर हाउस उपविजेता रहा। विजेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान रौनक कुमार, आशीष पाठक, नीतू कुमारी, दीवानी कुमारी को विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद ने क्रमशः 101 रु...