गढ़वा, अक्टूबर 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। खेलो झारखंड के तहत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खेल प्रतिभा का परिचय दिया। रामा साहू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट उच्च विद्यालय में चल रहे प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से चुने गए छात्र व छात्राओं की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजयी और उप विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफियां देकर सम्मानित किया गया । मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुलदीपक अग्रवाल ने कहा कि खेलो झारखंड न केवल एक प्रतियोगिता है बल्कि यह एक युवाशक्ति जागरण अभियान बन चुका है जो राज्य के प्रत्येक कोने से प्रतिभाओं को सामने लाकर उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करता है। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, संकुल साधन सेवी द...