लोहरदगा, अगस्त 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड राज्य परियोजना के तहत आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025-26 के जिला स्तरीय खेलकूद आयोजन में इंटर कालेज किस्को के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक, 100 मीटर, 200 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें निशांत भगत ने 100, 200 मीटर में प्रथम, विकास महतो 800 ने मीटर में प्रथम और आकाश उरांव भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन लोहरदगा के नदिया स्कूल मैदान में किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें शानदार सफलता अर्जित करने वाले छात्रों को शुक्रवार को कालेज परिसर में सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कालेज के प्राचार्य ओबेदुल्लाह परवेज ने विज...