रामगढ़, अगस्त 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रामगढ़ की ओर से गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025 का तीसरे दिन शनिवार को वॉलीबॉल अंडर 17 और अंडर 19 बालक वर्ग में मांडू प्रखंड विजेता रहा। वही, अंडर 17 बालिका वर्ग में पतरातु और अंडर 19 में रामगढ़ प्रखंड विजेता रहा। रस्साकसी प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में पतरातु, अंडर 17 और 19 में गोला प्रखंड विजेता रहा। वहीं, बालिका वर्ग से अंडर 14 में चितरपुर प्रखंड, अंडर 17 में रामगढ़ और अंडर 19 में पतरातु प्रखंड विजेता रही। प्रतियोगिता के दौरान तीरंदाजी, चेस, कुश्ती के खिलाड़ियों का ओपन ट्रायल लिया गया। सभी विजेता टीम को एडीपीओ नलिनी रंजन और एपीओ कुमार राज ने ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागियों को अत...