साहिबगंज, जुलाई 20 -- मंडरो। प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत अंडर 14,17 एवं 19 बालक एवं बालिका वर्ग में विभिन्न प्रकार के खेलों को आयोजन होगा। खेलो झारखंड प्रतियोगिता में वर्ग 6 से वर्ग 12 वीं तक के विद्यार्थी ले सकते हैं। इसे लेकर बीईईओ तरुण कुमार घाटी ने सभी स्कूलों के प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि प्रत्येक स्कूल अपने यहां से इसका आयोजन कर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भेजेंगे। इसके लिए 22 जुलाई तक सूची देने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...