जामताड़ा, अगस्त 2 -- करमाटांड़। खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2024-25 के तहत शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रंजीत दास, सांख्यिकी पदाधिकारी ताराशंकर कुमार और बीपीओ सावित्री किस्कू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने प्रतिभागियों से कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। बच्चों में छुपी हुई खेल क्षमता की पहचान करना ही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है। वहीं बीपीओ सावित्री किस्कू ने कहा कि करमाटांड प्रखंड के बच्चे प्रखंड, जिला और राज्य स्तर तक अपना नाम रौशन करें। अतिथियों ने सभी विद्यालय की टीम के छात्र -छात्राओं से परिचय प्राप्त किया। अंडर 14 के 200 मी बाल...