रांची, सितम्बर 11 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता गुरुवार को विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन ऊंची व लंबी कूद, 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मी एवं 3000 मी की दौड़, जेबलीन थ्रो समेत अन्य खेलकूद का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों के अंडर- 14, अंडर- 17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, बीपीओ नोज कुमार, कृष्णा हेमरोम, तकनीकी प्रभारी झालु महतो, बीआरपी मेघनाथ राम, संगीता कुमारी, रिसोर्स शिक्षक सुरेश चौधरी, सीआरपी एवं अन्य शिक्षकों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर सभी ने सभी सफल प्रतिभागियों ...