रांची, सितम्बर 14 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय चार दिनी 'खेलो झारखंड प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इसके विभिन्न इवेंट के सभी सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिका प्रतिभागी शामिल हुए। फुटबॉल अंडर-14 बालक में विजेता लेप्सर, उपविजेता सिमलिया, खो-खो अंडर-14 बालक विजेता चिलदाग, उपविजेता लेप्सर बना। फुटबॉल अंडर-19 बालक विजेता एसएस प्लस टू चिलदाग और उपविजेता राजाडेरा, खो-खो अंडर-14 बालिका, विजेता केजीबीवी अनगड़ा, उपविजेता मसरीजारा, कबड्डी अंडर-14 बालक विजेता राजाडेरा, उपविजेता चिलदाग, बालिका वर्ग विजेता हेसलाबेड़ा, उपविजेता मसरीजरा, कबडडी अंडर-17 बालक विजेता चिलदाग, उपविजेता गेतलसूद, बालिका वर्ग विजेता चिलदाग, उपविजेता केजीबीवी अनगड़ा, खो-खो अंडर-17 ...