जामताड़ा, सितम्बर 14 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। खेलो झारखंड के तहत आउटडोर स्टेडियम में दूसरे दिन रविवार को भी विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान फुटबॉल, कबड्डी सहित कई अन्य खेल का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य सरकार द्वारा तीन दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका जिला स्तरीय खेल का आयोजन आउटडोर स्टेडियम में हो रहा है। बताया कि सोमवार को प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। इस दौरान विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। खेल के सफल आयोजन में जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति, एडीपीओ, विभिन्न स्कूलों के खेल शिक्षक सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हैं स्कूली बच्चों एवं बच्चियों मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...