पाकुड़, अगस्त 7 -- पाकुड़िया। एसं प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया स्थित सभागार में गुरुवार को गुरु गोष्ठी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमिता मरांडी एवं बीपीओ अल्फ्रेड उज्ज्वल मुर्मू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गोष्ठी में विद्यालय स्तर पर खेलो झारखंड के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही ई-विद्यावाहिनी में शिक्षकों एवं छात्रों की दैनिक उपस्थिति यू-डाइस, शिशु पंजी सर्वे, अनामाकित छात्रों का चिन्हीकरण, ड्रॉप आउट छात्रों का विद्यालय में नामाकन से संबंधित समीक्षा, शत प्रतिशत नामांकन, नामांकित छात्रों का आधार खाता से संबंधित प्रतिवेदन सॉफ्ट कॉपी में, वर्ग 8 में नामांकित छात्रों को निः शुल्क साईकिल वितरण से संबंधित प्रतिवेदन, मध्याहन भोजन माह जून 2025 से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। मौके पर सीआरपी, बीआरपी एवं सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक...