बोकारो, सितम्बर 16 -- खेलो झारखंड का जिला स्तरीय अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितंबर को ट्रेनीज हॉस्टल मैदान में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे ने बताया जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 19 आयु वर्ग की बालक फुटबॉल टीम शामिल होगी। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंड के सरकारी स्कूलों की विजेता टीम के खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में अंडर 19 ग्रुप में बालक व बालिका टीम के खिलाड़ी शामिल होंगे। जबकि अंडर 19 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी 16 सितंबर को ही पीएमश्री प्लस 2 हाई स्कूल सतनपुर मैदान में किया जाएगा। इस जिला स्तरीय खेलो झारखण्ड का फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर जिले के शारीरिक शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया अं...