लातेहार, नवम्बर 4 -- लातेहार, संवाददाता। खेलो झारखंड राज्यस्तरीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025- 26, रांची में लातेहार जिला खेल कार्यालय द्वारा संचालित आवासीय बालक-बालिका प्रशिक्षण केंद्र, डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र और खेलो इंडिया सेंटर के एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने 22 पदक जीते हैं। जिला मुख्यालय में संचालित आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के शुभम कुमार ने अंडर-14 आयु वर्ग के 600 मीटर में गोल्ड पदक जीता है। बालक एथलेटिक्स सेंटर, लातेहार के खिलाड़ियों ने अंडर- 17 आयु वर्ग बालक में विनर होने का भी गौरव प्राप्त किया। अंडर-17 आयु वर्ग बालक में अनिल उरांव ने 100 मीटर रेस में स्वर्ण, अनित उरांव ने 110 मी हर्डल्स में रजत, जयदीप पुरम 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक व 400 मी हर्डल्स में रजत पदक, मोहित कुमार रेस वॉक 5000 मीटर में स्वर्ण पदक, ...