घाटशिला, सितम्बर 11 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र पोटका के द्वारा दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025-26 बुधवार को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के अंडर 14 व 19 आयु वर्ग का फुटबॉल प्रतियोगिता एवं बालक व बालिका वर्ग अंडर 14,17 व 19 आयु के बीच एथलेटिक्स, वॉलीबाल, रस्सा-कस्सी, खो-खो, कबड्डी, भाला फेंक जैसे खेल का आयोजन किया गया। अंडर-14 बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नागा की बालिका टीम प्रखंड स्तर पर विजेता बनी। नागा की बालिकाओं ने केजीबीवी टीम को फाइनल मुकाबले में हराया। खेलो झारखंड प्रतियोगिता में भाग लेने प्रखंड के मध्य, उच्च व प्लस टू विद्यालय के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रखंड स्तर पर विजेता टीमों का मुकाबला अब जिला स्तर पर होगा। बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कि...