लखनऊ, अप्रैल 7 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राचीन काल से ही खेलकूद की गतिविधियां भारत के जीवन का हिस्सा रही हैं। मनीषियों ने भी कहा है कि धर्म के जितने भी साधन हैं, उसकी पूर्ति एक स्वस्थ शरीर से ही की जा सकती है। स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास कर सकता है। इसके लिए खेलकूद की गतिविधियों को हर स्तर पर प्रोत्साहित करने के दिशा में प्रयास होने चाहिए। महानगर पीएसी बटालियन के एथलेटिक्स ग्राउंड में सोमवार को प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक नई खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट के साथ प्रत्येक जनपद में साई के केंद्र इस बात के उदाहरण हैं। इन्हें ध्यान में रख कर ही देश में ऑल इंडिया पुलिस के ट...