देवरिया, दिसम्बर 2 -- भटनी। राजस्थान के जयपुर में चल रहे खेलो इण्डिया कार्यक्रम के तहत कॉलेज की ओर से प्रतिभाग करते हुए बहादुर यादव पीजी कालेज के एक छात्र ने सिल्वर मेडल पाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। आगरा जनपद के गोहरा गांव निवासी गौरव यादव ने 5 किलोमीटर दौड़ में प्रतिभाग किया था। नगर स्थित बहादुर यादव पीजी कालेज का छात्र गौरव 1 दिसम्बर से 4 दिसम्बर के बीच आयोजित खेलो इण्डिया कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सोमवार को 5 किलोमीटर की दौड़ में गौरव में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उसके इस सफलता पर कालेज प्रबंधक कैप्टन जयराम यादव, प्राचार्य विनोद यादव, कोच पीके सिंह आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...