कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को तीरंदाजी खेलो इंडिया सेंटर, इंडोर स्टेडियम बागीटांड़, कोडरमा में मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यव्यापी विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को नशा सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। इसके अलावा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं ने नशा विरोधी संदेशों से युक्त चित्र प्रस्तुत किए। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना और समाज में मादक पदार्थों के दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में जिला खेल-सह-पर्यटन पदाधिकारी श्री कैलाश राम, जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ...