सहारनपुर, नवम्बर 18 -- मेरठ में आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग लीग में सहारनपुर की किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची खिलाड़ियों को फूल-माला डालकर सम्मानित किया गया। किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सीनियर महिला वर्ग के -65 किलोग्राम में हीना और सब जूनियर वर्ग के -32 किलोग्राम में गुनगुन ने स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश की टीम में जम्मू में 15 से 18 जनवरी 2026 को होने वाली नार्थ जोन लीग के लिए चयनित हुईं। 55 किलोग्राम में आयुषी प्रजेश और सीनियर वर्ग -55 किलोग्राम में अनन्या ने कांस्य पदक हासिल किया। सचिव मनोज प्रजापति ने बताया कि लीग में सहारनपुर के आठ खिलाड़ियों ने पॉइंट फाइट इवेंट में भाग लि...