गोड्डा, अक्टूबर 21 -- झारखंड के खूंटी जिले में आयोजित अस्मिता अचीविंग स्पोर्ट्स माइलस्टोन बाय इंस्पायरिंग वूमेन थ्रू एक्शन खेलो इंडिया रग्बी लीग में, गोड्डा जिले की बालिकाओं ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले का नाम रौशन किया है। बता दे की सीनियर बालिका वर्ग और अंडर 18 बालिका वर्ग दोनों कैटेगरी में गोड्डा की टीम ने तृतीय स्थान हासिल कर गोड्डा जिले को गौरवान्वित किया। यह प्रतियोगिता 19 अक्टूबर को खूंटी के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के मुकाबले लीग कम नॉकआउट प्रणाली के तहत खेले गए थे जिसमें सीनियर बालिका वर्ग की कप्तान आर्य कुमारी, जबकि अंडर 18 वर्ग की कप्तान मुस्कान कुमारी रहीं। वहीं टीम के कोच करण कुमार कश्यप, मैनेजर शशि यादव और सोनू यादव थे, जिन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर रणनीति और प्रोत्साहन से ...