फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजस्थान के उदयपुर में संपन्न हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी जूडो में स्मार्ट सिटी के कुनाल लोहिया ने रजत पदक हासिल किया है। वह डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं और कॉलेज प्राचार्य डॉ. नरेंद्र दुग्गल व समस्त स्टाफ ने कुनाल को बधाई दी है। कुनाल ने इस प्रतियोगिता में 90 किलो से कम भार वर्ग में हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से पूर्व रोहतक में हुए इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसके आधार पर ऑल इंडिया टॉप आठ खिलाड़ियों ने शामिल किया था। गांव खेड़ी गुजरान के रहने वाले कुनाल पांच वर्षों से राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 में जूडो प्रशिक्षक हेमंत से ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुरुक्षेत्र में हुए खेल महाक...