मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- मुरादाबाद। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी 2025 जूडो प्रतियोगिता में हिंदू कॉलेज के छात्र सचिन कुमार ने 81 किलो भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। राजस्थान के उदयपुर में 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक आयोजित इस गेम्स में सचिन के परचम लहराने पर हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसएस रावत ने सचिन के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की एवं आशीर्वाद दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि छात्रों को केवल अकादमिक ही नहीं बल्कि खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम संसाधन एवं अवसर मिले। महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. पंकज सिंह ने भी सचिन कुमार सिंह एवं उनके कोच महेश को बधाई दी। कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों को खेलों के प्रति प्रेरित करेगी। साथ ही महाविद्या...