हरिद्वार, नवम्बर 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से जयपुर में आयोजित किये जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 में प्रतिभाग करने गुरुकुल कांगड़ी विवि की हॉकी टीम तथा कुश्ती खिलाड़ी जयपुर पहुंच गए हैं। विवि के कुश्ती खिलाड़ी गौरव चौधरी ऑल इंडिया कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता होने के कारण खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 मे भाग ले रहे हैं। टीम के कोच सुनील कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 का आयोजन जयपुर के 7 शहरों में आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...