गढ़वा, नवम्बर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन भारत सरकार के खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के संयुक्त प्रयास से हो रहा है। उक्त प्रतियोगिता के लिए जिले के स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर शैलेंद्र पाठक को प्रतियोगिता मैनेजर नियुक्त किया गया है। साइकिलिंग खेल का संचालन गेम्स के दौरान शैलेंद्र के देखरेख में संपन्न होगा। साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सरदार मनिंदर पाल सिंह ने उनके लंबे अनुभव को देखते हुए यह नियुक्ति किया है। मालूम हो कि बिहार के पटना में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतियोगिता मैनेजर के रूप में शैलेंद्र ने बड़े ही सफलतापूर्वक अपने भूमिका का निर्वहन किया था। अब खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपने नियुक्ति प...