रुद्रपुर, मई 3 -- खटीमा। खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 गया बिहार में मलखंब खेल 5 मई से 9 मई तक होने जा रहा है। उत्तराखंड की टीम खटीमा ट्रेन से शनिवार को रवाना हुई। इसमें काव्या धामी नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा से, करनप्रीत सिंह एवं मंदीप कौर श्री गुरु नानक एकेडमी नानकमत्ता से औऱ विवेक हरिद्वार से उत्तराखंड की टीम में हैं। कुल चार खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं। जिनकी कोचिंग खटीमा सेंटर में हो रही थी। कोच के रूप में रोहित चंद और टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में रमेश चंद्र ओली प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...