सीवान, मई 9 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। बिहार के बोधगया में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम में गटका के फारी सोटी में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव के एक युवक ने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। यह होनहार युवक सुजीत कुमार पांडेय व शिक्षिका रीता पांडेय का पुत्र सक्षम सुजीत पांडेय है। इस खेल में प्रदर्शन कर उसने सीवान हीं नहीं पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। इसके पहले उसने स्काई मार्शल आर्ट में नेशनल स्तर में गोल्ड मेडल, ट्री नेशन में गोल्ड मेडल, साऊथ एशिया चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल, बिहार गटका चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जिले के का नाम रौशन कर चुका है। पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम में गटका, जो एक पंजाबी पारंपरिक युद्ध कला है, में बिहार के लिए मैडल जीतकर परिवार हीं नहीं बल्कि पूरे बिहार को गौरवान्व...