गया, मई 3 -- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी पूरी, आज शुभारंभ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे शुरुआत गया में दो स्थानों बिपार्ड और आईआईएम में सात प्रकार के खेल होंगे गया में पहुंचने लगी हैं टीम, 2200 खिलाड़ियों और कर्मचारी आएंगे चार से 15 मई तक आयोजित होंगे खेल गया, प्रधान संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी पूरी हो गई है। रविवार को प्रधानमंत्री वीडियो कॉफ्रेंसिंग की जरिए इसका शुभारंभ करेंगे। पटना में होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए गया से बड़ी संख्या में बौद्ध लामा बसों से रवाना हुए हैं। इधर, गया में खेल का माहौल बनाने के लिए 4 जगह पर बड़े हॉट एयर गुब्बारे लगाए गए हैं। जिस पर खेलो इंडिया का लोगो लगा हुआ है। वही गया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए अभिनंदन का कट आउट और बैनर लगाय...