मेरठ, मई 3 -- सेंट मेरीज एकेडमी के विनायक आर्य को पटना में होने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए चयनित किया गया है। उनका चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है। यह गेम्स सात से 15 मई तक होंगे। विनायक आर्य के चयन की सूचना प्राप्त होने के बाद सेंट मरीज स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर आनंद ने विनायक व उनके कोच अदन मिर्जा का स्वागत किया। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मिर्जा बेग ने बताया कि हर एक स्कूल से पिछले पांच वर्षों से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए निकल रहे हैं। इसके साथ जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सौरभ जैन, उपाध्यक्ष संजय सिरोही, मोहम्मद असलम, सहसचिव अंकुर पंवार, पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच अमरजीत सिंह, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच हरिंद्र सिंह, सेंट मरीज स्कूल के स्पोर्ट्स इंचार्ज आर. ओ.न्यूटन, रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिस...