भागलपुर, मई 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन पटना में 12 से 14 मई तक हुआ। नाथनगर निवासी बालिका धावक खुशी यादव ने 2000 मीटर ट्रिपल स्टेपल चेस रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया है। जबकि चार गुणा प्लस 100 मीटर रिले रेस में दिव्यांश कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। दोनों शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे। स्टेशन पर उतरते ही रेलवे पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। इसके अलावा जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर आलम, जितेंद्र मणि राकेश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि उन लोगों का सपना है कि वे ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतकर भागलपुर का नाम रोशन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...